Draupadi Murmu बनीं New President of India, जानिए President Salary, President Facilities | NBT

Draupadi Murmu बनीं New President of India, जानिए President Salary, President Facilities | NBT

राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने जीत दर्ज कर ली है। भारत को अपना 15वां राष्ट्रपति मिल गया है। भारत का राष्ट्रपति देश का मुखिया होने के साथ-साथ भारत के प्रथम नागरिक भी होते हैं। साथ ही वे भारतीय सशस्त्र बलों का कमांडर-इन-चीफ भी होता हैं। भारत में, राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

इसमें संसद के दोनों सदन, प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। भारत का राष्ट्रपति यहां के राष्ट्रपति भवन में रहते है, जो दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है।

इस समय भारत के राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रुपये प्रति माह है जिस पर उन्हें किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है। इसके अलावा राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं।

नई दिल्‍ली में स्थित राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। यह 2,00,000 वर्ग फुट में बना हुआ है और इसमें 340 कमरे हैं। यहां पर करीब 200 लोग काम करते हैं।

आपको पता होना चाहिए कि राष्ट्रपति के निवास, स्टाफ, मेहमानों और भोजन आदि पर सालाना करीब 22.5 मिलियन खर्च होता है। भारत के राष्ट्रपति को फ्री इलाज और आवास की सुविधा मिलती हैं।

भारत के राष्ट्रपति कस्टम-बिल्ट ब्लैक मर्सिडीज बेंज S600 पुलमैन गार्ड से चलते हैं। राष्ट्रपति के पास आधिकारिक यात्राओं के लिए हथियारों से लैस लंबी गाड़ी लिमोजिन भी साथ होती है। साथ ही राष्ट्रपति का कारवां 25 गाड़ियों का होता है। इनके पास 86 प्रेसीडेंशियल बॉडीगार्ड होते हैं।

About Navbharat Times Youtube Channel: नवभारत टाइम्स Newspaper Official Channel, which covers all Up-to-date Coverage on the Latest Top News Stories, Sports, Business, Entertainment, Politics and More.

Navbharat Times नवभारत टाइम्स भारत की सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज़, जहाँ आप देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और धर्म-संस्कृति से जुड़ीं हर खबरें सबसे पहले पाते हैं। इसके साथ ही सम-सामयिक मुद्दों लेखकों और हमारे पाठकों के बीच संवाद उनके विचार के रूप में सामने आते हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
Official Website : https://navbharattimes.indiatimes.com/
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN

Draupadi Murmu बनीं New President of India, जानिए President Salary, President Facilities | NBT


Navbharat Times नवभारत टाइम्स Navbharat Times NBT News NBT Draupadi Murmu wins Presidential Election: Presidential Election Results Who Is Draupadi Murmu Who Is Yashwant Sinha Draupadi Murmu News Yashwant Sinha News Presidents Swearing-in Draupadi Murmu NDA Candiadate Draupadi Murmu President of India Draupadi Murmu Biography Draupadi Murmu Elected President Presidential Election Jharkhand Politics HPCommonManIssues द्रौपदी मुर्मू द्रौपदी मुर्मू राष्‍ट्रपति

Post a Comment

0 Comments