गर्मी में जरूर अपनाएं पौष्टिक, शीतल और सस्ता पेय - Nutritious Cool and Inexpensive Energy Drink

🌹🌹 VISIT US ON OFFICIAL APP... 🌹🌹
मंगलमय चैनल Android App के माध्यम से Install करने के लिए यहाँ Click करें ...
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ht.mangalmay

गर्मी के मौसम आते ही हम खुद को गर्म वातावरण से बचाने के लिए तमाम उपाय करते हैं। जैसे, हम ठंडी जगह पर जाते हैं या फिर ऐसे आहारों को लेते हैं, जो हमारे शरीर को गर्मी से राहत देते हैं। जैसै कि आप जानते हैं इस मौसम में अधिकतर लोग खुद को कूल रखने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स का इस्तेमाल करते हैं। गर्मी (Summer) के मौसम में अगर आप कोई ऐसा ड्रिंक ढूंड रहे हैं जो आपको तुरंत रीहाइड्रेट करे और आपके शरीर को हेल्‍दी बनाए तो सत्‍तू (Sattu) से बेहतर विकल्‍प हो नही सकता. जी हां, सत्‍तू को आप देसी प्रोटीन शेक की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ये ही नहीं, चिलचिलाती धूम में अगर आप डीहाइड्रेट महसूस कर रहे हैं तो सत्‍तू का शरबत आपको काफी राहत दे सकता है. वैसे तो सत्‍तू बिहार का देसी ड्रिंक रहा है जिसे अब भारत के कई हिस्‍सों में काफी पॉप्‍युलेरिटी मिल रही है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में इसका ठंडा ठंडा शरबत हर किसी को पसंद आता है. हेल्‍थ शॉट के मुताबिक, सत्‍तू में आयरन, सोडियम, फाइबर, आयरन, मैंगनीज, प्रोटीन, मैग्नीशियम पाया जाता है जिसे अगर पानी में थोड़ा सा नमक और नींबू के साथ मिलाकर पिया जाए तो ये शरीर को तुरंत एनर्जी देता है और हाइड्रेट करता है. तो आइए जानते हैं कि गर्मी में सत्‍तू पीने के क्‍या क्‍या फायदे (Benefits) होते हैं।
डिहाइड्रेशन करे दूर
सत्तू की तासीर ठंडी होती है जिससे गर्मियों में इसका सेवन करने से लू और डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती. सत्तू का शरबत पीने से पेट और शरीर ठंडा रहता है.
एनर्जी करे बूस्‍ट
शरीर में तुरंत एनर्जी चाहिए तो आप सत्तू का शर्बत पिएं. सत्तू का शरबत एनर्जी को तुरंत बूस्ट करता है. तीखी धूप और पसीने से अगर आप थका हुआ महसूस करें तो सत्तू का सेवन करें.
मोटापा करे दूर
सत्‍तू में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. जिस वजह से भूख नहीं लगती और वजन को कम करने में मदद मिलती है.
डायजेशन के लिए अच्‍छा
अगर आपको डायजेशन की समस्‍या रहती है तो आप सत्तू को डाइट में शामिल करें. सत्तू में मौजूद फाइबर गट की समस्‍या और कब्ज से निजात दिलाने में काफी मदद करता है.
डायबिटीज में फायदेमंद
चना या जौ का बना सत्‍तू डायबिटीज में भी काफी फायदेमंद माना जाता है. आप इसमें चीनी की बजाय नमक मिलाकर इसे किसी भी समय सेवन कर सकते हैं.
शरीर को रखे ठंडा
गर्मी के मौसम में सत्‍तू के सेवन से शरीर को ठंडा रखा जा सकता है. ऐसे में आप लू लगने से बचने के लिए रोज सत्‍तू का सेवन कर सकते हैं.
भूख बढ़ाए
शोधों में पाया गया है कि सत्‍तू में मौजूद पोटैशियम और मैग्‍नीशियम ऐपेटाइज इंप्रूव होता है. ऐसे में अगर आपको भूख ना लगने की समस्‍या है तो आप सत्‍तू का नियमित सेवन करें.

🔸 1. Mangalmay Youtube Channel link : https://www.youtube.com/mangalmaylive

🔸 2. Mangalmay facebook page :- https://www.facebook.com/mangalmaydigital

🔸 3. Mangalmay Instagram page : https://www.instagram.com/mangalmaydigital

🔸 4. Mangalmay Twitter Handle :- https://www.twitter.com/Mangalmay_DGTL

#MangalmayDigital #ayurveda_samadhan #indiandrink #DesiDrink

गर्मी में जरूर अपनाएं पौष्टिक, शीतल और सस्ता पेय - Nutritious Cool and Inexpensive Energy Drink


mangalmay channel मंगलमय लाइव मंगलमय चैनल Health Tips Ayurveda Natural Remedies mangalmay digital गर्मी में जरूर अपनाएं पौष्टिक शीतल और सस्ता पेय (Energy Drink) सत्तू के गुण Energy Drink आयुर्वेद Nutritious Cool and Inexpensive Energy Drink Sattu Benefits देशी कोल्ड ड्रिंक सत्तू सत्तू के फायदे चना सत्तू पीने के फायदे सत्तू खाने का तरीका जौ के सत्तू के फायदे सुबह खाली पेट सत्तू पीने के फायदे गर्मी में सत्तू है रामबाण सत्तू क्यों है गर्मी के लिए खास ?

Post a Comment

0 Comments